बछरावां (रायबरेली)। कस्बे के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल बछरावां में भाजपा विधायक राम नरेश रावत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मिशन को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान श्री रावत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी ने इस श्रंखला को सफाई कर इस मिशन को नई दिशा दी थी। आज के इस दौर में बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी सौभाग्य समझ कर मिशन को नई दिशा दे रहे। श्री रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहर से लेकर गांव स्तर तक स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कर सरकार के महत्वपूर्ण मिशन को सफल बना रही है। श्री रावत सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्प लीजिए कि अपने आसपास गंदगी को नहीं रहने देंगे। क्योंकि सरकार के मिशन से लोगों को संक्रामक बीमारी का भय भी नहीं रहता है। वर्तमान समय में यह मिशन देश के कल्याण के लिए चलाया गया था। सरकार के निशान में दूरदर्शी सोच के आधार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी शुरुआत कर आमजनमानस को महामारी की बीमारियों से मुक्ति भी दिलाया है। श्री रावत में कहा कि पूर्व में गांव की सफाई हिंदू मुस्लिम त्यौहारों पर होती थी लेकिन वर्तमान समय में प्रतिदिन जागरूक लोगों द्वारा साफ- सफाई की जा रही है। जिससे स्वच्छ भारत मिशन शहरों से गांव के गलियारों तक पहुंच चुका है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि कृष्ण पांडेय, भाजपा नेता वीरेंद्र गौतम, सतीश तिवारी, शत्रोहन गौतम, रामराज सिंह, सचिन सोनी, राकेश कुमार, साहबदीन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।