स्वामी प्रसाद मौर्य 23 को ऊँचाहार में सुनेंगे जनता की मन की बात

417

ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र के डॉक्टर अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊँचाहार में 23/10/ 2019 को प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम का सुनिश्चित हुआ है उक्त कार्यक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार में विगत दिनों घटित हुई दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों की समस्या का निराकरण एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत मृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा सहायता दिए जाने व अन्य योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने के प्रमाण पत्र के साथ निर्माण श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण व पात्रता के आधार पर योजना आवेदन पत्रों को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को सूचित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र के श्रमिक जिनका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं है वे श्रमिक आकर अपना अपना पंजीयन करवा लें जिससे उन लोगों को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके कार्यक्रम में नए श्रमिकों का पंजीयन करवाने के लिए भी कैंप लगाया जाएगा साथ ही कार्यक्रम में श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ,सचिव भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ सहित जिले भर के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
Next articleनोडल अधिकारी ने जानी आंगनबाड़ी की हकीकत