स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम को मिली कमियां

63

कहीं नहीं खर्च हो रहा धन तो कहीं स्वास्थ्य सेवाओं की रफ्तार है धीमी

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक बचत भवन सभागार में हुई। डीएम ने समस्त एमओआईसी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये तथा जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करें साथ शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी यह देखे की भुगतान व्यय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम के कार्यों पर पूरी नजर रखे तथा उनके कार्यों की निरन्तर समीक्षा भी करते रहें। डीएम ने कहा कि एक से 15 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। जिसका प्रशिक्षण भली-भांति लें।

नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये डीएम ने कहा कि टीकाकरण से सम्बन्धित कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जाये। टीकाकरण से फील्ड वर्कर को भी जोड़ा जाये। आशा, एएनएम आदि द्वारा नियमित टीकाकरण की बैठक पूर्व में ही होती है तथा कार्य योजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया जाता है। कार्यों की समीक्षा भी करते रहें। उन्होंने कहा कि आशाओं, एएनएम जो उकृष्ट कार्य करती है। जिन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाता है। नाम भेजकर उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य करते रहें। खीरों का जहां कार्य अच्छा है। वही डीह व हरचन्दपुर आदि का कार्य संतोषजनक नहीं है। जिसमें प्रगति लाये जाने की जरूरत है। उन्होंने केएमसी के कार्यों की समीक्षा करते हुये पाया कि जिसमें सलोन, डलमऊ पर मां ने अपने बच्चे को अधिक समय तक केएमसी कराया वहीं शिवगढ़, हरचन्दपुर आदि स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिन बच्चों का वजन कम है उसमें वृद्धि लाने के भी समुचित उपाय करें। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि शासी निकाय समिति द्वारा जो कार्यक्रम योजनाएं समयबद्ध हैं उन्हें समयबद्ध तरीके पूरा किया जाये। वित्तीय कार्यों के खर्चे की समीक्षा करते हुये कहा कि शिवगढ़ तथा महराजगंज, डीह, हरचन्दपुर आदि का खर्च कम है इसी प्रकार जेएसवाई का भी खर्च कम दिखाया जा रहा है। अतः अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु धन की कोई कमी नहीं है पर खर्च न करना यह ठीक नहीं है सरकार धन इसलिए देती है कि खर्चा कर शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में अपेक्षित गति मिले। जिला अस्पताल में एईएस व जेई के सेन्टर पीकू 15 दिन में शुरू करा दें। सास बहू सम्मेलन का खर्चा फीड भी करा दें।

Previous articleमहिला आयोग की सदस्य ने गंदगी पर लगाई फटकार
Next articleभाकपा ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन