स्व हंस कुमारी शुक्ला की याद में निःशुल्क नेत्र शिविर में 110 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण 52 लोगो को मिलेगी रोशनी

59

रायबरेली– जिले के खीरो ब्लाक के अंतरगत भितरी प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण समिति रायबरेली के सौजन्य से एवम साई आई हॉस्पिटल नारी समर्था कानपुर के नेत्र विशेषग्यो द्वारा स्व हंस कुमारी शुक्ला की याद में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 110 रोगियों का सफल परीक्षण किया गया जिसमें से 52 लोगो को ऑपरेशन के लिए कानपुर के साई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा प्रत्येक मरीज को फ्री ऑपरेशन लेंस एवम आने जाने की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी डॉ रोहित तिवारी के द्वारारोगियों का परीक्षण किया कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी नीरज शुक्ला ने बताया कि यह कैम्प अनवरत छह वर्षो से आयोजित कराया जा रहा हैकार्यक्रम में सधन द्विवेदी देवेश जायसवाल पप्पू सिंह शंकर राजजनलाल सहित गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशिक्षक के घर हुयी चोरी में लाखों का माल चोरों ने किया पार
Next articleसिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से सीज हो सकते हैं शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, भवन मालिको में मचा हड़कम्प