नसीराबाद (रायबरेली)। शुक्रवार को देर शाम क़रीब 7 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के जायस सलोन मार्ग पर अमिरती कुआं गांव के पास एक अज्ञात वाहन से बाइक में हुयी जोरदार टक्कर से घायल चार लोगों में दो की मौत हो गयी है । पुलिस ने मृतक के चाचा से मिली तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है ।
शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे 22 वर्षीय नीरज पुत्र बृजपाल निवासी पूरे मांनधाता मजरे विरनावा व उसका 4 वर्षीय बेटा नैतिक पुत्र नीरज व 35 वर्षीय मेवा लाल पुत्र रामचरन तथा उसका 5 वर्षीय बेटी सुहाना पुत्री रामचरन निवासी ग्राम सभा धरई अपने रिश्तेदारी ग्राम पूरे लछनी नसीराबाद से निकासन के कार्यक्रम से वापस अपने गॉव जा रहे थे ,रास्ते में जायस सलोन मार्ग पर अमिरतीकुआं गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े लेकिन तब तक चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। राहगीरों ने ने घायलों को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीएच सी के डॉ मोहित सिंह ने चारो घायलो को देर रात ही जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया था। लेकिन घायलों में 5 वर्षीय बालक नैतिक पुत्र नीरज निवासी ग्राम मानधाता मजरे बिरनॉवां की रास्ते में ही फुरसतगंज के पास मौत हो गई। जबकि 35 वर्षीय मेवा लाल पुत्र राम चरन निवासी ग्राम सभा धर ई की देर रात जिला अस्पताल रायबरेली में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार की सुबह मृतक मेवा लाल के चाचा मातादीन पुत्र सोमई निवासी ग्राम सभा धर ई से मिली तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट