सड़क में है गड्ढा या गड्ढे में सड़क कोई बताएगा क्या जरा यहाँ

27

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र की महराजगंज से मऊ मार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील आयेदिन राहगीर गिरकर होते रहते है चोटिल वही लोक निर्माण विभाग खानापूर्ति के लिए गड्ढों में लगा देता है डामर का लेप वही सड़क बदहाली का आलम यह है कि इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं व साइकिल सवार राहगीर इस मार्ग से देर शाम गुजरना मुनासिफ नहीं समझते सड़क किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति लोक निर्माण विभाग के गैरजिम्मेदाराना अधिकारियों के रवैये का परिणाम है।जिससे इस सड़क की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।ग्रामीणों में मोन गांव के रामसेवक ने बताया कि आए दिन सड़क से गुजरने वाले राहगीर सड़क में बने गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं वही खेरवा ग्राम निवासी मोतीलाल के अनुसार इस रोड से सामान ले कर गुजरने वाले ट्रक व पिकअप आदि सड़क में धसे रहते हैं वही मऊ निवासी अनूप कुमार ने बताया कि मऊ कस्बे में इस रोड पर बने गड्ढों के कारण हल्की बारिश में रोड तालाब का रूप धारण कर लेती है वही अंदुपुर निवासी गया प्रसाद का कहना है इसका सबसे बड़ा कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा दिए गए ठेकेदारो द्वारा मानक के अनुरूप सड़कों का निर्माण ना कराया जाना है और कमीशन खोरी का जमकर खेल होता है जिसका अब परिणाम यह होता है कि चंद महीनों के अंदर ही मार्ग से गिट्टियां उखाड़ने लगती है। वही सिंकदरपुर ग्राम निवासी अविनाश मिश्रा ने कहा कि जब मार्ग का निर्माण कराया जाता है तो भारी भरकम कमीशन खोरी के चक्कर में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिसका नतीजा यह होता है महीनों भीतर ही सड़क उखड़ जाती है और जगह-जगह पर गड्ढों में तब्दील हो जाती लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों के निर्माण में जो धांधली की जाती है उसका नतीजा यह होता है कि आए दिन राहगीर चोटिल होते रहते हैं और कईयों की तो मौत हो जाती है

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर इस बैंक से क्यों हैं राहगीर परेशान
Next articleनगदी व जेवर लेकर महिला हुई गायब