हत्यारों को फांसी दो या तो सच उजागर करो :सूबेदार

86

सरेनी (रायबरेली)। रिटायर्ड सूबेदार पवन सिंह संस्थापक, जयहिंद युवा सेना के निवास ग्राम गौतमनखेडा पर हुई विशाल बैठक में AN-32 के साथ 13 वायु सैनिकों और ट्विन्कल शर्मा समेत 72 घटों मे हुए 5 बलात्कर पर चर्चा के बाद विशाल प्रदर्शन किया जिसमें रिटायर्ड सुबेदार पवन सिंह ने कहा कि सात दिन हो गए‌ न जहाज की कोई खबर मिली और ना ही 13 लापता सैनिकों की आखिर सरकार चुप क्यों हैं।आखिर सरकार क्यों छुपा रही है देश को प्रेस कांफ्रेंस कर बताए कि अभी तक सरकार द्वारा क्या किया गया। अरुणाचल प्रदेश के प्रशासन द्वारा 5 लाख का ईनाम देर से घोषणा की गई और इतनी कम राशि चिढ़ाने जैसा है। कैप्टन अवधेश सिंह उपाध्यक्ष जयहिंद युवा सेना ने भी सरकार से मांग की है कि इस घटनाक्रम की सच्चाई देश को बताये। सौरभ सिंह पूर्व वायु सैनिक युवा प्रभारी जयहिंद युवा सेना हथिनासा ने कहा कि सरकार चुप क्यों है वह उपर्युक्त मामले में लापरवाही क्यों बरत रही है।कुम कुम सिंह संगठन मंत्री जयहिंद युवा सेना, सीमा सिंह महिला प्रभारी जयहिंद युवा सेना ने ट्विंकल शर्मा के हत्यारो को फांसी देने की सरकार से मांग की और‌ पिछले 72 घंटो से लगातार हो रही हत्याओं और बलात्कार पर चिंता जाहिर की और कहा कि सरकार कहीं न कहीं महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। इस दौरान कैप्टन अवधेश सिंह उपाध्यक्ष जयहिन्द युवा सेना, राजन सिंह खेल प्रभारी, सौरभ सिंह हथिनासा, युवा प्रभारी हथिनासा, विशेसर सिंह, कुमकुम सिंह संगठन मंत्री, सीमा सिंह महिला प्रभारी, करिश्मा सिंह सदस्य, काजल सिंह सदस्य, विनय यादव, विवेक यादव, आशु यादव, राविन्द्र फौजी, अनूप, अवनीश, फन्ना सिंह, अभिषेक सिंह आदि सदस्य और सेना में भर्ती प्रशिक्षण ले रहे क्षेत्र से आये बहुत सारे युवा व महिलाओं सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleबगीचे में लगी आग हरे पेंड जलकर नष्ट फायर ब्रिगेड को लेकर जनता ने जतायाआक्रोश
Next articleअमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए कई ट्वीट