हनुमान गढी मन्दिर पर बच्चो ने किया विशाल भन्डारे का आयोजन,भक्तो ने खूब चखा प्रसाद

98

तिलोई अमेठी

हनुमान गढी मन्दिर शाहमऊ बाजार स्थित जेष्ठ माह आखिरी बडे मगलवार को लेकर मान्दिर प्रागंण मे बच्चो ने किया भाव्य भन्डारे का आयोजन
बताते चले की जहा जेष्ठ माह के प्रतेयक मगलवार को हर कस्बा चौराहे पर भक्त गण भन्डारे का आयोजन करते वही पर आज शाहमऊ बाजार मे हनुमान गढी मन्दिर पर सुबह से ही प्रसाद के रूप मे छोला चावल का विचरण हो रहा है बच्चो के द्वारा की गयी व्वास्था मे राहगीर से लेकर शाहमऊ बाजार के अधिकांश लोग हनुमान गढी मन्दिर पर माथा टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। छोटे छोटे बच्चों ने प्रसाद का खूब उठाया लुप्ट यही नही सभी भक्त गण जमकर प्रसाद ग्रहण करने के उपरान्त सभी बच्चो के द्वारा किये गये इस कार्य को बडा ही सराहनीय कार्य बताया सभी बच्चे बडे ही उत्साह से रोड पर आने जाने वाले भक्तो को रोक कर प्रसाद ग्रहण करवाया मुख्य रूप से इस कार्यक्रम की अध्यक्षत्ता मन्दिर के पुजारी राज कुमार गोस्वामी बाबा सहयोगी काशी नाथ बैज नाथ सचिन दीपराम अनुज पटवा अनिल सोनी रोशन छोटू प्रदीप गुडडू दुर्गेश आदि समस्त ग्राम वासियों की रही।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleबजरंग बाला की धूम रही,जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया
Next articleशादी के बाद भी कागजों पर अवैध रूप से काम कर रही रोजगार सेवक