हरिनाम सिंह बघेल कालेज का शर्मनाक कारनामा छात्रा को मारा चाटा परिजनों को कमरे में घण्टो किया बन्द

259

सलोन रायबरेली –सलोन कोतवाली क्षेत्र के हरिनाम सिंह बघेल पीजी कालेज में रजिस्ट्रेशन फीस की रशीद मांगना छात्रा को महंगा पड़ गया।विद्यालय के ऑफिस स्टाफ और शिक्षक ने छात्रा को चाटा मारकर कालेज से भगा दिया।वही छात्रा ने जब घटना की आप बीती परिजनों को बताई तो कालेज स्टाफ ने उन्हें एक रूम में बंद कर दिया।लगभग दो घण्टे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पहुँची पुलिस ने कमरे के अंदर बन्द छात्रा और उसके परिजनो को मुक्त कराया।पीड़िता छात्रा की माँ ने घटना की तहरीर सलोन पुलिस को सौपी है।पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर रायबरेली की रहने वाली छात्रा सलोन स्थित रग्घूपुर के समीप हरिनाम सिंह बघेल पीजी कालेज में बी.एड द्वितीय वर्ष की छात्रा है।कालेज स्टाफ और शिक्षकों पर छात्रा की माँ ने गम्भीर आरोप लगाए है।आरोप है कि उनकी बेटी ने रजिस्ट्रेशन फीस के लिए छः हजार रुपये कालेज स्टाफ दीपक को देकर रशीद मांगा था।जिस पर दीपक भड़क गया और पैसे को फेंकते हुए छात्रा पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर कालेज से भगा दिया।इसके बाद छात्रा के रिस्तेदार घटना की जानकारी करने पहुँचे तो उन्हें भी दबंगई पुर्वक कालेज से निकाल दिया गया।छात्रा की माँ के मुताबिक 24 फरवरी को वह अपने रिस्तेदार रुचि सिंह व सूरज सिंह बिसेन के साथ हरिनाम सिंह बघेल कालेज प्रधानाचार्य से मिलने गई थी।जिसपर स्टाफ कर्मी दीपक उनकी पुत्री पर गलत आचरण का आरोप लगाकर सब को बेज्जत करने लगा।यही नही उनकी पुत्री पर गलत और गम्भीर आरोप लगाकर उसे डराया धमकाया जाने लगा।जिस पर उसकी माँ ने विरोध किया।वही पास में मौजूद कालेज के एक स्टाफ ने आकर उसकी पुत्री को दनादन चाटा भी मार दिया।इस बीच जब परिजन आक्रोशित होकर विरोध करने लगे तो उन्हें एक कमरे में बन्द कर दिया गया।लगभग एक घण्टे के बाद डायल 112 और करहिया चौकी पुलिस ने पहुँच कर परिजनों को छात्रा समेत मुक्त कराया हैं।छात्रा की माँ ने कॉलेज स्टाफ समेत कई लोगो के विरुद्ध सलोन कोतवाली में तहरीर सौपी है।वंही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एच0बी0सिंह ने बताया कि विद्यालय में छात्र व छात्राओं के बेहतर सुविधाओं के लिये अलग अलग कामन रूम बनाये गये है।जिसके बाद आरोपित छात्रा के छात्राओं के कामन रूम की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति पहुंच गया।जिसके बाद उसका विरोध किया गया।जिसके बाद छात्रा ने आरोप लगाकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।इसी बात को लेकर छात्रा बेबुनियाद आरोप विद्यालय को बदनाम करने की नियत से आरोप लगा रही है।उसके सभी आरोप बेबुनियाद है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleमहिलाएं और पुरुष में चलते रहे लाठी डंडे ,डायल 100 खड़ी देखती रही तमाशा
Next articleउद्योग व्यापार प्रतिनिथि मंडल की मासिक बैठक सम्पन्न