हरे पेड़ों पर चल रहा है आरा, जिम्मेदार मौन

77

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र और थुलवांसा चौकी अंतर्गत हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है। पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से वन माफिया क्षेत्र में हरे वृक्षों को काटकर अवैध तरीके से आरा मशीनों पर पहुंचा रहे है। परन्तु इस ओर न तो मुकामी पुलिस ध्यान दे रही है और न ही वनकर्मी। जिसके कारण क्षेत्र में पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र गांवों  में हरे  पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है। जिसके बाद वन माफिया पेड़ों को धराशायी करने के बाद उनका बोटा बनाकर आस-पास के आरा मशीनों पर पहुंचाते है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियो को दी जाती है। परंतु स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी पेड़ों की कटान को लेकर अनजान बने रहते है। वन माफिया अपनी लकड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हरे पेड़ों की अवैध कटान के बारे में कई बार वन कर्मियों को सूचना दी गयी, लेकिन विभाग व पुलिस मौन है।

Previous articleदो घंटे तक हड़ताल पर रहे फॉर्मासिस्ट
Next articleसर्प दंश से युवक की मौत