हरे पेड़ो की कटान पर एसडीएम का एक्शन लाखो की प्रतिबन्धित लकड़ी पकड़ी,आरा मशीन सीज करने का दिया आदेश

42

सलोन रायबरेली-सलोन जगतपुर मार्ग पर स्थित आरा मशीन के समीप अवैध तरीके से डिपो बनाकर रखी गई लाखो रुपये की प्रतिबंधित लकड़ियों पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने छापेमारी करते हुए वन रेंजर को कार्यवाही के निर्देश दिए है।वही अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन को एसडीएम ने सीज करने का आदेश वन क्षेत्राधिकारी को दिया है।प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी से वन माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है।लगभग एक वर्ष पूर्व इसी डिपो पर तत्कालीन सीओ विनीत सिंह ने छापेमारी करते हुए लाखो रुपये की प्रतिबंधित लकड़ी जब्त की थी।शनिवार को लगभग दो बचे उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा और क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने सन्युक्त रूप से सलोन जगतपुर मार्ग स्थित आरा मशीन पर छापेमारी की थी।अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन का कागज ना दिखा पाने पर एसडीएम ने रेंजर से आरा मशीन सीज करने का आदेश दिया है।जब कि आरा मशीन स्वामी ने बताया कि आरा मशीन का लाइसेंस नवीनीकरण के लिये भेजा गया है।आरा मशीन के इर्द गिर्द बने डिपो में लाखों रुपये कीमत की प्रतिबंधित लकड़िया मिलने पर वन विभाग के अधिकारियो को एसडीएम दिव्या ओझा ने कड़ी फटकार लगाई है।उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से पूछा कि प्रतिबंधित लकड़ियां किसकी है, अवैध लकड़ियां जंहा पर रखी हुई है वह जमीन किसकी है। सभी की रिपोर्ट 24 घण्टे के अंदर उनके ऑफिस में होनी चाहिए।वही सीओ इंद्रपाल सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया।लेकिन सीओ के सवालों का किसी के पास जवाब नही था।इसके बाद एसडीएम ने राजस्व टीम को निर्देशित किया कि प्रतिबंधित लकड़ियां जिस जमीन पर रखी गई है उसके मालिक का नाम और डिटेल रिपोर्ट बनाकर दी जाए।जानकारी के लिए बता दे कि एक सप्ताह के अंदर सलोन क्षेत्र के दर्जनभर गावो में हरे नीम, महुआ, आम, जामुन, शीशम, सागौन की लकड़ियों को वन माफियाओ ने काट कर बाग के बाग़ उजाड़ दिया था।इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र पटेल ने बताया कि आरा मशीन के समीप रक्खी लगभग दो लाख रुपये की अवैध लकड़ी की नाप की जा रही है।जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleविजय कुमार होंगे डलमऊ के नए एसडीएम
Next articleऔर जब वेस्पा फैक्टरी में चोरी करते रँगे हाथ पकड़ गए आधा दर्जन चोर