हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस

50

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, राजाचंद्रचूर्ण सिंह इंटर कॉलेज, मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कॉलेज खेरवा, एसजेएस पब्लिक स्कूल, महावीर स्टडी स्टेट इंटर कॉलेज, में हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राजीव सिंह, विनय सिंह, योगिता सिंह, रश्मि मिश्रा व कमल बाजपेई ने अपने अपने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया वहीं। विद्यालयों में छात्रों द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने बच्चों को बताया कि भारत की आजादी के लिए अनेक क्रांतिकारी फांसी के फंदे पर झूल गए भारत मां की आजादी में अहम योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस,राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां,शहीद भगत सिंह,तथा चंद्रशेखर आजाद,लाला लाजपत राय,जैसे वीरो के बलिदानो को हम कभी भुला ही नही सकते है। और आज ही के दिन भारत माता की इन वीर सपूतों ने अनेक कुर्बानियां देकर हमारे देश को अंग्रजो से मुक्त करवाया था।इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।वही नगर पंचायत महराजगंज में भी 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।नगर पंचायत चेयरमैन पति प्रभात साहू ने नगर पंचायत कार्यालय पर झंडारोहण किया और कहा कि आज ही के दिन हम सभी पूर्ण रूप से स्वंत्र हुए थे और उन वीर सपूतों को भी नही भूल सकते जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार, लिपिक रामचंद्र, युमना प्रसाद,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

अशोक यादव

Previous articleपर्यावरण बचाना है तो नई पीढ़ी को आगे आना है
Next articleपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई