रायबरेली। जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल की समीक्षा बैठक के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन बिंदुओं का आदेश जारी करते हुए उसे कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं साथ ही बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि आदेशों का अनुपालन नहीं हुआ तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे शुक्रवार को नोडल अधिकारी नवनीत सहगल की समीक्षा बैठक के दौरान कई विभागों के लिए निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में 1 सप्ताह हेतु खाद्यान्न तथा भोजन बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री ग्राम प्रधान विद्यालयों को उपलब्ध करा दें उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में आने वाले 1 सप्ताह तक भोजन बनाने का सामान रहना चाहिए बीएसए ने यह भी निर्देश दिए हैं कि परिवर्तन लागत तथा फल वितरण में प्राप्त धनराज से जो भी सामग्री खरीदी जाए उसका बिल वाउचर विद्यालय में उपलब्ध होना चाहिए जिससे पारदर्शिता बनी रहे इसके अलावा विद्यालयों के रसोईघर तथा आसपास की साफ-सफाई को लेकर बीएसए ने विशेष ध्यान देने को कहा है यह भी निर्देशित किया है कि जो भी भोजन बनता है उसमें मसाले अन्य सामग्री ब्रांडेड कंपनियों के ही प्रयुक्त किया जाए उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह इन बिंदुओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें और उसके बावजूद भी कहीं कोई टूटी पाई जाती है तो इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।
Editor Desk