लालगंज (रायबरेली)। 10 तारीख को कस्बा बरस में वादी मुकदमा पंकज तिवारी पुत्र रज्जन लाल तिवारी निवासी नसीरपुर थाना बारासरबर जिला उन्नाव अपनी पत्नि अल्पना तिवारी के साथ अटोरा बुजुर्ग जा रहे थे कि रास्ते में डिस्कवर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने लेडीज पर्स लूट लिया जिसमें मोबाइल जेवरात व रुपये थे।वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुअसं – 305 / 19 धारा 356 / 379 भादवि , पंजीकृत किया गया था विवेचना में धारा 392 भादवि की बढ़ोत्तरी कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की गयी तथा उनकी निशानदेही पर बरामदगी की गयी। जिसका विवरण निम्न प्रकार है । दिनांक 26 जुलाई 2019 को प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह थाना लालगंज मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में हुई मुअसं 305 / 19 के अनावरण हेतु माल व मुल्जिम की तलाश में डलमऊ फ्लाई ओवर के नीचे लालगंज में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिरखास सूचना मिली कि कुछ अभियुक्त जो महिला से लूट व छिनैती किये थे । गुरुबक्शगंज में लूट की गयी बाइक से डलमऊ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाले है यदि शीघ्रता किया जाये पकड़े जा सकते है मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विक्रम सिंह व अजय यादव को बाइक संख्या यूपी 33 क्यू 561 स्पलेंजर के साथ पकड़ा गया । पकड़कर जामा तलाशी लेने पर 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर,02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,01 अदद बाइक डिस्कवर ( लूट में प्रयक्त),02 अदद अंगूठी (पीली धातु),01 अदद मोबाइल फोन,01 अदद बाइक ( प्लेंडर यूपी 33 , 561 फर्जी नम्बर,थाना गुरुबक्शगंज लूट की )बरामदगी हुई है। पूछताछ में पकड़े गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर एक राय होकर बताया कि हम लोग व विन्देश यादव तथा हरिकिशन मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और उन लोगों ने ही करीब 15 दिन पहले थाना गुरुबक्शगंज में हम चारों लोगों ने मिलकर इसी बाइक सवार व्यक्ति को लूटे थे तथा बताया कि लूट का जेवर हम लोगों ने गुरुबरक्शगंज के सुनार इंद्र कुमार के पास बेच दिया था,जिसको चल कर हम लोग दिखा सकते है। हम लोग लूट की माल को इसी के पास बेचते है और कई घटनाओं का माल इसी के पास बेचे है । अभियुक्तों की निशानदेही पर गुरुबक्शगंज से सुनार इन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इसने लूट का माल खरीदने का जुर्म स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण में अजय यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी मिर्जा का पुरवा थाना इलमऊ रायबरेली,विक्रम सिंह उर्फ कल्लू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कोरिया थाना गुरबक्श गंज रायबरेली व इंद्र कुमार पुत्र अमर पाल निवासी थाना गुरबक्श रायबरेली है,वही घटनाओ में शामिल फरार अभियुक्त बिंदेश यादव की तलाश जारी है।गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः गुरुबक्शगंज रोड थाना लालगंज रायबरेली , 27 – 07 – 2019 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विनोद कुमार सिंह मयफोर्स शामिल रहे।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट