हापा मेले में दंगल के साथ हुआ आल्हा गायन का आयोजन

90

मेले में हुए विशाल दंगल मे अमवा मुर्तजापुर के आलोक पहलवान ने जीता दंगल केसरी का खिताब

मोहनलालगंज (लखनऊ)। नगराम नगर पंचायत में नागपंचमी के दूसरे दिन परंपरा गत सैकड़ों सालों से लगने वाला एक दिवसीय हापा मेले का आयोजन मंगलवार के दिन संपन्न हुआ, इस मौके दंगल के साथ आल्हा गायन भी आयोजित किया गया । दंगल में दूर-दराज से आये पहलवानों द्वारा कुश्ती में अपने अपने करतब दिखाया गया विजयी पहलवानों को आयोजक द्वारा पुरस्कृत किया गया। दंगल मे आलोक अमवा मुर्तजापुर व सरोजनीनगर के आकाश के बीच कुश्ती हुई जिसमे अमवा मूर्तिजापुर के रहने वाले दिग्गज पहलवान आलोक ने आकाश को हराकर इनाम जीता। इसके अलावा पंकज कुमार बंगला गांव व तिवारी का पुरवा के सूरज के बीच जोर आजमाईश हुई इसमे सूरज विजयी हुए। संदीप लालगंज रायबरेली व धर्मेंद्र रघुनाथ खेड़ा के बीच हुई कुश्ती में संदीप द्वारा धर्मेन्द्र को पटकनी देकर जीत हासिल किया । इसके अलावा कई अन्य पहलवानों के बीच कुश्ती की जोर आजमाईश की गयी। कुश्ती प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वालों को आयोजक नगराम पंचायत अध्यक्ष राम किशोर द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अलावा आल्हा गायन में राधेश्याम अल्हैत द्वारा गाये गये मछला हरण प्रसंग का श्रोताओं ने आनंद लिया। इस अवसर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नगराम विनय कुमार श्रीवास्तव के साथ चेयरमैन राम किशोर रावत व मोहम्मद सुफियान समेत काफी लोग मौजूद रहे

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleपौधरोपण का किया गया आयोजन
Next articleफर्जी सूचना पर 3 घंटे हलकान रही पुलिस