हार से हीरे गायब होने केमामले में जांच शुरू

295

लालगंज (रायबरेली)। सराफा व्यापारी की दुकान से हार में जड़े हीरे उठा ले जाना मंहगा पड़ गया। व्यापारी की शिकायत पर एसओजी ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय गांव के रहने वाले एक युवक की तेजगांव में सराफा की दुकान है। जिसने एक बडा हार लालगंज कस्बे के व्यापारी को गलाने के लिये दिया था। गलाने के दौरान उसमें जड़े हीरे जवाहरात बचे रह गये। जिन्हें नासमझी में व्यापारी ने अलग रख दिया। इसी बीच दुकान पहुंचे कुछ लोग हार से निकले हीरों को लेकर रफूचक्कर हो गये। इसी बीच तेजगांव के व्यापारी ने अपना हार का सोना व हीरे वापस मांगे। जिस पर उसे केवल सोना मिला जिससे वह भडक गया। इसी बीच मंडी में हार में हीरे निकलने की खबर फैल गई और लोगों मेें तरह-तरह की चर्चाये होने लगी। मामले की सूचना पर सक्रिय हुई एसओजी ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो पकड़े गये युवकों ने हीरे अंजाने में लेने की बात कबूल की है।

Previous articleडीएम ने लिया स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा
Next articleकंचन पब्लिक स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस