डीह (रायबरेली)। आगामी होली के त्योहार को शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के लिए थानापरिसर में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्रीय सभी धर्म और समुदाय के वरिष्ठ गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लेकर आपस मे शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेस देता है छोटी छोटी बातों को लेकर आपस मे झगड़े न करे। त्योहार में शराब का सेवन न करे। रंग गुलाल लगाते समय बवाल न करे जिससे होली का त्योहार सुखमय तरीके से सम्पन्न हो सके। क्षेत्राधिकारी राघुवेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि जिन गांवो में होलिका दहन के लिए जगह चिन्हित है उसी जगह पर होली जलायें। आपस में प्रेमपूर्वक होली का त्योहार मनाये यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इसे प्रेमपूर्वक मनाये फागुवा टोली, या जलूस में हुड़दंग न करे। रंग या गुलाल प्रेमपूर्वक लगाए जो व्यक्ति रंग या गुलाल नहीं लगवाना चाहता हो उसके साथ जबरजस्ती न करे। यदि कोई हुड़दंग या अराजकता फैला रहा है तो उसकी सूचना दे जिससे समय पर पुलिस पहुँच कर आप सबकी मदद कर सके। इस मौके पर एसआई पीयूष सिंह, एसआई श्यामचंद्र यादव, प्रिंश सोनकर, विकास, सुनील जायसवाल, जितेंद्र यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, अजीत तिवारी, मेवालाल, महेश यादव, अजीज खान, हलीम कुरेसी, विनोद अग्रहरि, शान मोहम्मद, सभादीन निर्मल, सोनू पासी, बबलू ओझा आदि मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/खुर्शीद रिपोर्ट