होली पर्व पर रामलीला कमेटी द्वारा 80 गरीब महिलाओं को बाटे गए वस्त्र

123

नसीराबाद (रायबरेली)। रविवार को रामलीला कमेटी नसीराबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 80 गरीब महिलाओं को होली पर्व पर साड़ी व सूट बांटा गया पर्व पर वस्त्र पाकर महिलाओं के खुशी के ऑसू छलक पड़े! रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नसीराबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 कायस्थाना मोहल्ला में रामलीला कमेटी नसीराबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 80 गरीब विधवा एवं निराक्षित महिलाओं को साड़ी व सूट वितरण किया गया इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी गरीब महिलाओं की मदद करना ,उनके सुख दुख में काम आना ही हमारे लिये सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है उन्होंने कहा कि माताओं की सेवा करना असली समाज सेवा है और हमारा परम कर्तव्य है कि उन्होंने कहा कि बुजुर्ग माताओं की सबसे पहले सेवा करें उनकी दुआयें ही हमारे हर संकट की घड़ी में काम आती हैं,वहीं रामलीला कमेटी क संरक्षक राम तिलक ने कहा कि असहाय और गरीब महिलाओं की सेवा करने से उन्हें आत्मीय संतुष्टि मिलती है इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद मौर्य रामेश्वर प्रसाद उमा शंकर चौरसिया राम जी पटवा करुणा शंकर कुलदीप कुमार वैश्य आदि मौजूद थे।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleदो बाईकों में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल
Next articleनियमो को ताक में रख बाल मजदूरी करा रहे जोगापुर प्रधान