महराजगंज (रायबरेली)। धान केंद्र पर बिचौलियों की सेटिंग गेटिंग होने एवं किसानो का धान ना तौले जाने की शिकायत जिलाधिकारी से करने क़े बाद हरकत मे आए तहसील प्रशासन ने टीम गठित कर क्रय केन्द्रों की ताबड़तोड़ जांच करायी ।
जानकारी के अनुसार किसानों का धान तौलने के लिए उपमंडी महराजगंज मे खाद्य विभाग और आवश्यक वस्तु निगम का क्रय केन्द्र लगा है।उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक जगन्नाथ और लेखपाल बिपिन मौर्या ने मण्डी पहुँचकर धान खरीद की जानकारी लिया । उपमंडी स्थल मे खाद्य विभाग के काटे पर विपणन निरीक्षक चन्द्रकेश यादव मौजूद रहे । उन्होने बताया कि शुक्रवार तक किसानों का 353.60 कुन्तल धान की तौल हुई है और आवश्यक वस्तु निगम के काटे पर मौजूद प्रभारी शीतला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार तक 42 कुन्तल धान की तौल हुई है। फिलहाल तहसील प्रशासन ने किसानो द्वारा की गयी शिकायत को अमल मे लेते हुए तत्परता दिखाई है किन्तु बिचौलियों को पहले से टीम गठित होने की जानकारी होने और औपचारिकताएं पूर्ण जांच होने से क्षेत्रीय किसानो को मायूसी हाथ लगी है ।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट