फ़िल्म “सलाम लखनऊ” का हिस्सा बने परिवहन मंत्री और पिंक बस

54

लखनऊ। आलमबाग टर्मिनल पर हुए फिल्म शूट में परिवहन मंत्री ने भी किया प्रतिभाग एवं विभागीय मंत्रियों को एक-एक करके वीडिया फिल्म शूट में शामिल किया जायेगा ।

उम्मीद संस्था एवं इमेज आर्ट्स क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म “सलाम लखनऊ” की शूटिंग शुरू हो गयी है जिसमे ड्रीम्ज इंफ्रा वेंचर्स में सहभागी है एवं एन0डी0बी0जी0 ग्रुप और सयोना होटल साथ है। इस फ़िल्म की शूट रविवार को आलमबाग बस टर्मिनल पर परिवहन मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिव्यांग महिला यात्री को पिंक स्पेशल बस में चढ़ाने में मद्दत की। इस दौरान मंत्री जी ने दो शूट किये और रोडवेज की नई सुविधाओं व स्वच्छता अभियान के बारे में अपना पक्ष रखा। रोडवेज में खासकर महिला सुरक्षा के लिये पिंक स्पेशल बसें चलाई गर्इं, इसलिए यह आइडिया आया कि इसे शूट किया जाये। इस फ़िल्म में मेट्रो और लखनऊ की नजाकत, नफासत और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े अन्य स्थलों, स्मारकों व इमारतों को भी अपने वीडिया शूट का हिस्सा बनाया जाएगा। और यह वीडियो फिल्म अगस्त तक रिलीज की जायेगी। इस फ़िल्म में प्रदेश सरकार के जिन-जिन विभागों में सीधे जनता से जुडे कार्य हुए हैं, उनके विभागीय मंत्रियों को एक-एक करके वीडिया फिल्म शूट में शामिल किया जायेगा और साथ ही स्थानीय और वरिष्ठ कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयुवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नहर में शव पिता ने लगाया हत्या होने का आरोप
Next articleएक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक हुई सम्पन्न