11हजार  लाईन की चपेट में आकर युवक झुलसा,रिफर

80

नसीराबाद रायबरेली

नसीराबाद थाना क्षेत्र के छतोह ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत गढ़ा के पूर्व प्रधान राममिलन मौर्य का भतीजा ग्यारह हजार लाईन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया । जिसे पहले सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है। जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई
बताते हैं कि राममिलन का मकान गांव से बाहर छतोह गांधी नगर राजमार्ग से सटा बना है इन्हीं के मकान पर दूसरी मंजिल का मकान निर्माण का कार्य चल रहा था मकान निर्माण में प्रधान का भतीजा अमित पुत्र द्वारिका प्रसाद 18 वर्ष भी कार्य करवा रहा था तभी अचानक लाईन पर आकर एक चिड़िया बैठी और अमित अपने हाथों से चिड़िया को पकड़ने के लिए छत पर से दौड़ा तभी ग्यारह हजार लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया बताया जा रहा है कि ग्यारह हजार की लाईन प्रधान के मकान से सट कर गयी है जिस कारण अमित लाईन की चपेट मां आया घटना के बाद परिजनों ने उसे अपने निजी साधन से सीएससी नसीराबाद पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी में तैनात डॉक्टर अब्बास ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। लेकिन वहां से भी उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया है। जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleक्रिकेट महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
Next articleजम्मू-कश्मीर के राकेश पहलवान बने दंगल केसरी