महराजगंज (रायबरेली)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊँचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओसाह एवं राजकीय विद्यालय ओसाह में 12 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।जिसमें मुख्य भवन के नवनिर्मित मरम्मत एवं बाउंड्री वाल व इंटरलॉकिंग जैसी कई योजनाएं शामिल है।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और सागौन के वृक्ष लगाएं।वही स्कूल की तरफ से बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए मीडिया से रूबरू होते हुए मनोज कुमार पांडे ने कहा कि आज तकरीबन 12 लाख रुपए की योजनाओं का मैंने शिलान्यास किया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की मुझे अच्छा लगा कि इस कार्य के लिए मुझे आलू महराज ने आमंत्रित किया।उन्होंने आगे कहा कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलू महराज की मैं काफी प्रशंसा करता हूं जिन्होंने अपने कार्यों से अपने ग्राम सभा में विकास की गंगा बहा दी।श्री पांडे ने आगे कहा कि वृक्षारोपण से पेड़ पौधों से जहां वातावरण शुद्ध रहता है।तो वही हमें ऑक्सीजन के साथ साथ जड़ी बूटी भी प्राप्त होती है।वहीं चारों तरफ हरियाली कायम रहती व वृक्ष से जहां मिट्टी कटान रूकती है।तथा पर्याप्त मात्रा प्राकृतिक वर्षा की संभावना भी बनी रहती हैं हमें जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए वृक्षों की सुरक्षा हमें जीवन भर संजीदगी के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सपा नेता एवं प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता त्रिवेदी, रा० हाई० स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी त्रिपाठी,पूर्व मा०वि०ओसाह की प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज त्रिवेदी,गयाशंकर मौर्य,रामखेलावन,मायाराम रामफल, बृजेंद्र पांडे,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट