15वा निर्धन कन्या विवाह समारोह 14 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा

36

रायबरेली। मां भगवती पूजा समिति बेली गंज फाटक, रायबरेली द्वारा विगत 14 वर्षों से 11 निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम से कराया जाता रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा 15वा निर्धन कन्या विवाह समारोह दिनांक 14 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को निर्धारित किया गया है, जिसके लिए समिति को 25 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन का सत्यापन समिति द्वारा सभी आवेदकों के घर जाकर उनका आर्थिक, सामाजिक व पारिवारिक निरीक्षण कर आज बुधवार को समिति के मुख्य संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष व मुख्य व्यवस्थापक रत्नेश कुमार गुप्ता, महामंत्री व सलाहकार महेश नारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी राजेश चंद्र अग्रवाल, प्रभाकर गुप्ता, संतोष मुरारका,कैलाशी रामप्रकाश ,अश्विनी श्रीवास्तव, विकास सिंह, अरुण सिंह सहित वैश्य समाज के जिला प्रभारी अतुल गुप्ता, जिला अध्यक्ष संदीप जैन, कसौधन उत्थान समिति के संस्थापक प्रेम नाथ गुप्ता, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता,वैश्य समाज उत्थान संस्थान के गोपाल गुप्ता, शिवकुमार अग्रवाल, ऊँ शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी, जगदीश चेनानी तथा मां भगवती पूजा समिति के सम्मानित सदस्य राधारमण अग्रवाल, दिनेश खेतान,डा आर एन बैजल,गोपाल नारायण अग्रवाल शशिकांत अवस्थी अमरनाथ गुप्ता आदि ने सभी आवेदकों का परीक्षण किया। आगामी मंगलवार 31 दिसंबर को समिति द्वारा चयनित 11 जोड़ों को वैवाहिक परिधान देकर अंतिम रूप से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस आयोजन में नगर के संभ्रांत नागरिक अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वारसी दवाखाना
Next articleखेल से भाई चारा बढता हैं :प्रज्ञा सिंह