15 दिनों में दुकानदारों को प्रशासन आवंटित कराए दुकान नहीं तो सड़क पर उतरेगी जनता : आर पी यादव

232

पन्द्रह दिनों में विस्थापित दुकानदारों को पुनः स्थापित किया जाए, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन।

रायबरेली। आज सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी आर0पी0 यादव ने बताया कि नगर पालिका परिषद रायबरेली व पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त कार्यवाही में डिग्री कालेज चौराहे पर स्थित दुकानों को बिना किसी न्यायिक आदेश व सूचना के बर्बरतापूर्वक नष्ट किया गया है। इसके पूर्व कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पटरी दुकानदारों को पूर्व में सूचना देकर हटाया गया है, परन्तु इस बार पटरी दुकानदारों का अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मिटाने काम किया गया है गरीब , बेसहारा दुकानदार अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि साहब मुझे अपना सामान हटा लेने दीजिये नहीं तो हम बर्बाद हो जायेंगे , मेरे बच्चे भूखे मर जायेंगे लेकिन सबका विकास सबका साथ का झूठा नारा देने वालो योगी सरकार के जल्लाद अधिकारी दुकानदारों का विनाश करते रहे । हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सूचना पाकर डिग्री कालेज चौराहा पर पहुंचे तो पाया कि दुकानदारों का सामान नष्ट कर दिया गया है , वह लोग बदहवास पुलिस प्रशासन की गुण्डई के आगे बेबस होकर अपनी बर्बादी को देख हमारी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता दुकानदारों की दुर्दशा पर आक्रोशित होकर नगर पालिका के अधिकारियों को ऐसा न करने के लिए ललकारते हुए धरने पर बैठ गये , आस – पास से सैकड़ों लोग भी आक्रोशित होकर धरने का समर्थन करते हुए बैठ गये , जनता का आक्रोश देखकर अधिकारियों के हाथ – पैर फूल गये , मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का हवाला देते हुए धरना समाप्त करने का अनुरोध किया और न0पा0परि0 के अधिशासी अधिकारी ने नगर क्षेत्राधिकारी , परगनाधिकारी सदर और उपस्थित जनता के समक्ष यह वादा किया कि इन विस्थापित दुकानदारों को पुनः पन्द्रह दिनों में स्थापित किया जायेगा । इसके पश्चात् धरना पन्द्रह दिनों के लिए स्थगित किया गया ।
शहर में यातायात होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है । इसके लिए सड़कों का चौड़ा होना आवश्यक है , परन्तु इसके लिए एक योजना बनाकर नियमानुसार , निष्पक्ष कार्यवाही की जानी चाहिए । नेहरू नगर चौराहे पर जहाँ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यान्दाय का कार्यक्रम प्रस्तावित है , वहीं आस – पास के पटरी दुकानदारों की दुकान तोड़कर नष्ट कर दिया गया।वही सड़क पर बना आई0एम0ए0 का विशाल भवन , पटरी दुकानदार की दुर्दशा व गरीबी पर ठहाका लगाकर हंस रहा है , नगर में दर्जनों माल का निर्माण इन्हीं अधिकारियों ने अपनी जेबें भरकर करवा दिया है , लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है । ऐसे सैकडॉ प्रतिष्ठान व भवन है जिसके विरुद्ध किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की हैसियत नहीं है कि कोई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करे , केवल गरीबों पर सभी कार्यवाही करके वाहवाही बटोरते है । मैं आपके माध्यम से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से चेतावनी दी कि जो वादा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने किया कि पन्द्रह दिनों में विस्थापित दुकानदारों को पुनः स्थापित किया जायेगा , उसको पूरा करें और जो दुकानदारों का नुकसान हुआ है , उसका मुआवजा दिलाया जाये । वादा न पूरा करने पर हम सभी आक्रोशित जनता के साथ मिलकर इंट का जवाब पत्थर से देंगे ।

इस अवसर पर चांद भाई,चंद्रराज पटेल,सुरेश यादव,मुन्ना घोषी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article“पकड़ो-पकड़ो भागने न पाए…”, लोगों के हाथों में थी लाठी डंडे और आगे-आगे भाग रहें थे ये साहब
Next articleजीजा और मौसेरी साली जब नहीं रह सके एक दूसरे के बगैर तो कर डाला ये कांड