15 दिन से था विवाद और अंत हो गई भाजपा नेता की हत्या

290

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां में शिवगढ़ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गंगासागर पांडेय पुत्र दुर्गा शंकर पांडेय की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई क्षीर सागर पांडेय पुत्र दुर्गा शंकर पांडेय की तहरीर पर पड़ोस के विजय कुमार शुक्ला, लालचंद शुक्ला, अजय कुमार शुक्ला, अरुण कुमार शुक्ला पुत्रगण देव नारायण शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, मोहित शुक्ला पुत्रगण शुक्ला पुत्र लालचन्द्र शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला पुत्र विजय कुमार शुक्ला मंसाराम शुक्ला पुत्र सत्रोहन प्रसाद सहित 11 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लालचंद शुक्ला व  शैलेंद्र अवस्थी को गिरफ्तारी कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित कर दी गई हैं।
महाराजगंज क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शुक्ला परिवार ने 18 जुलाई को सायं काल गंगासागर पांडेय की नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपी लालचंद्र व शैलेंद्र कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जिनके द्वारा प्रयास जारी है। जल्द ही बाकी आरोपी जेल में होंगे। बताते चलें कि जमीनी विवाद को लेकर मौके पर आए एसआई व दो पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को 18 जुलाई को सायंकाल थाने बुलाया था। गंगा सागर पांडेय बाइक से थाने जा रहा था तभी विपक्षियों ने अपने घर के सामने कुल्हाड़ी, फरसा, बांका, फावड़ा से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों को देख कर आरोपी खून से सने हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने गंगासागर पाण्डेय की गर्दन, सर, हाथ और पैर में कई वार किए जब उन्हें लगा कि मौत हो गई है। गंगा सागर को गंभीर अवस्था में सीएचसी से ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था तभी बछरावां में मौत हो गई। भाजपा नेता की हत्या की खबर से जिले में हडक़ंप मच गया। शिवगढ़, बछरावां, महाराजगंज हरचंदपुर सहित कई थानों की फोर्स के साथ रात में ही एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह गांव पहुंच गए और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को शव गांव पहुंचने से पूर्व सैकड़ों ग्रामीण भवानीगढ़ चौराहे पर पहुंचकर रोड जाम करने की योजना बना ही रहे थे तभी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही तीन गाड़ी पीएससी की मौजूदगी में भाजपा नेता का अंतिम संस्कार किया गया। भाजपा नेताओं ने नृशंस हत्या की घोर निंदा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई, जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, महामंत्री देवेन्द्र सिंह, महामंत्री विशाल पांडेय, अनुराग पांडेय, बछरावां विधानसभा संयोजक शरद सिंह, वीरेंद्र गौतम रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Previous articleअब एमएलसी लाएंगे अच्छे दिन, नहरों में बहेगा पानी
Next articleदारोगा सहित दो हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर