15 साल बाद बॉलिवुड में वापसी करेंगे नागार्जुन

221

यह ऐक्टर 2003 में आखिरी बार किसी हिंदी फिल्म में नजऱ आया था और अब करीब 15 साल बाद यह फिर से बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की। नागार्जुन 2003 में फिल्म एलओसी कारगिल में नजऱ आए थे और अब 15 साल बाद फिल्म ब्रह्मास्त्र के ज़रिए बॉलिवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजऱ आएंगे।रिपोर्ट के मुताबिक, एक रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन 10 जुलाई से मुंबई में अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। नागार्जुन काफी लंबे समय से हिंदी फिल्मों में काम करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें कोई दिलचस्प कहानी नहीं मिली। नागार्जुन का ब्रह्मास्त्र की कहानी पसंद आई और अब वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म कई मायनों में नागार्जुन के लिए खास है। अमिताभ के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले बिग बी के साथ वह 1992 में आई फिल्म खुदा गवाह में नजऱ आए थे। नागार्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलिवुड फिल्मों से ही की थी, बाद में उन्होंने साउथ का राह पकड़ ली। ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि करण जौहर इसके प्रड्यूसर हैं।

Previous articleइंटरनेट पर छा गया मॉनी रॉय का 180 डिग्री किक
Next articleमुझे रेस 3 में काम करने से बहुत लोगों ने मना किया था: अनिल कपूर