18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता 10 अप्रैल तक मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम: तृप्ति गुप्ता

115

सलोंन (रायबरेली)। सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह विकासखंड में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन स्वीप द्वारा नेहरू युवा केंद्र रायबरेली के सहयोग से किया गया जिसमें बच्चों दिव्यांगों युवा एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें स्पीच मेहंदी पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिन्हें सलोन तहसील दार तृप्ति गुप्ता द्वारा प्रोत्साहित किया गया उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में 1 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो उन्हें मतदाता सूची में फार्म 6 बीएलओ के माध्यम से भरवा कर 10 अप्रैल तक नाम शामिल करा ले जिससे आगामी 6 मई को शत प्रतिशत मतदान कर सके उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा सहयोगी स्वीप एसएस पांडे द्वारा पिछड़े क्षेत्र में कराए गए मतदाता जागरूकता गोष्ठी की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर आयोजन कराने से लक्ष्य पूरा किया जा सकता है जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र गोपेश पांडे ने कहा कि एन वाई के पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी विकास क्षेत्रों में युवा मंडलों के सहयोग से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूरा प्रयास करेगा गोष्ठी को नायब तहसीलदार रामदेव एन वाई वी स्वप्निल सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह विद्यालय प्रबंधक प्रिंस सिंह प्रधानाचार्य सुधींद्र कुमार सिंह नीलम यादव गीता विवेक श्रीवास्तव बीपीएम शैलेश सिंह संकुल प्रभारी देवेंद्र सिंह के अलावा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री नेभी सभी आए हुए लोगों से 10 अप्रैल तक नाम शामिल कराने और 6 मई को स्वयं तथा अपने परिवार के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चे रिया सिंह मोनाली स्वाति कोमल आकाश शिखा शामिल रहे इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली को तहसीलदार तृप्ति गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया गोष्ठी का संचालन स्वीप सहयोगी शिक्षक एसएस पांडे एवं आभार विद्यालय प्रबंधक प्रिंस सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleदूसरे की परेशानी दूर करने वाले बाबा खुद फस गए अपनी परेशानी में और पहुँच गए अपनी असली जगह
Next articleवी आई पी जिला के जिला अस्पताल में मरीजो को पीने के लिए नहीं है पानी की इक बूंद