194 रन बना नेरथुआ टीम ने फाइनल में बनायी जगह

128

शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही स्व. बंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। पहला लीग मैच हैदरगढ़-शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें शिवगढ़ को शिकस्त देकर हैदरगढ़ विजयी रहा। वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भवानीगढ़-रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें रायबरेली को पराजित कर भवानीगढ़ विजयी रहा। तीसरा मैच भवानीगढ़-नेरथुआ के मध्य खेला गया जिसमें नेरथुआ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भवानीगढ़ के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानीगढ़ टीम 12.4 ओवर में 123 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस प्रकार से नेरथुआ टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 194 रन बनाकर 73 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां 12 गेंदों पर सात छक्कों की मदद से 44 रन बनाने वाले नेरथुआ टीम के प्रतीक को मैन ऑफ द मैच नवाजा गया। वहीं नेरथुआ टीम के फिरोज ने 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर शानदार पारी खेली तो वहीं मुन्ना मलिक ने तीन ओवर में एक मेडन ओवर डालने के साथ ही मात्र 10 रन देकर तीन विकेट झटकर नेरथुआ टीम को विजय श्री दिलाई।

इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता टीम के संरक्षक रामनरेश मेहता, राज बहादुर सिंह, प्रबंधक एवं पीटीआई शिक्षक धीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष तरुण सिंह, सचिन पवन सिंह, कोषाध्यक्ष अनुभव सिंह, चंद्रोदय सिंह, रामकुमार पांडे, अभिमान सिंह, राजकुमार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, पवन मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, अनिल जायसवाल, अंकित सिंह, दीपक कुमार, वैभव सिंह, अटल बिहारी बाजपेई, पंकज शुक्ला, दीपक कुमार, लकी, दद्ïदन त्रिपाठी, सोनू पांडेय, राहुल चतुर्वेदी, अनवर अली, आलोक कुमार, अंकित राठौर, सौरभ शुक्ला, विकास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
Next articleविवाहिता ने सास, देवर व ननदों पर लगाया जलाने का आरोप