1971 के युद्ध के सेनानियों का हुआ सम्मान

35

जगतपुर (रायबरेली) – जगतपुर विकास क्षेत्र 1971 में युद्ध करने वाले योद्धाओं को पंडित जालीपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कस्बे के पंडित जालिपा प्रशाद विधा मंदिर में 1971 में पाकिस्तान को विभाजित करके बांग्लादेश के निर्माण में सहभागी रहे , कैप्टन आर के दुबे सूबेदार लक्ष्मीकांत तिवारी सूबेदार समर बहादुर सिंह सूबेदार रामलखन सिंह हवलदार विन्दादीन यादव को कांग्रेस के जिला सचिव राकेश सिंह राना ने अंगवस्त्र ओढ़ा कर इन जांबाज योद्धाओं का सम्मान किया , सभी को मुह मीठा करा कर विजय दिवस की खुशियां बांटी गई । इस अवसर पर राकेश राना ने कहा कि इन सेनानियों को सम्मानित करने का अवसर पा कर मैं अबिभूत हूं । आप सब की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित है । इस अवसर पर सुरेश नारायण पांडये , अशापाल सिंह , ज्ञानेंद्र तिवारी , प्रेमपाल सिंह तापसी पांडये , ब्रजेश सिंह विजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव

Previous articleविश्वनाथगंज रजबहा सफाई में बड़ा गोलमाल ,मान्धाता मंडल अध्यक्ष भाजपा ने लिखा जल संसाधन मंत्री को पत्र
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला युवक का शव