20 मई से मिलेगा 20 लाख गरीबों को मुफ्त राशन

177

रायबरेली- लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार से जिले के 20 लाख गरीबों में मुफ्त राशन का वितरण शुरू होगा। राशन वितरण के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।
बीडीओ और आपूर्ति निरीक्षकों को राशन वितरण पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। कोटेदारों को पीओएस मशीन से ही राशन वितरण के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी दशा में कोटे की दुकानों पर भीड़ न होने देने के निर्देश हैं। राशन लेने के लिए आने वाले गरीबों के अंगूठों को सैनिटाइज कराने के बाद ही मशीन पर अंगूठा लगवाने के आदेश हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी केएन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन में गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्डधारकों को रूटीन राशन के वितरण का काम पूरा होने के बाद अब 20 मई से सभी यूनिटों पर पांच-पांच किलो राशन वितरण शुरू हो रहा है।
प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा। राशन के बदले में गरीबों को शुल्क नहीं देना होगा। राशन वितरण के लिए डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही आपूर्ति विभाग की टीमें भी मुफ्त राशन वितरण पर नजर रखेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएम्स हॉस्पिटल में कोविड-19 महामारी के कारण हुई मृत आत्माओं की शांति के लिए किया गया हवन पूजन
Next articleदिव्यांग,अनपढ़ श्रमिक व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए जनसुविधा केन्द्रों से कराये आनलाइन रजिस्ट्रेशन