2019 में समाधान दिवस का रोस्टर जारी

145

रायबरेली। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में निर्धारित रोस्टर के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा।

माह एक जनवरी 2019 को जिलाधिकारी तहसील डलमऊ, एडीएम वित्त एवं राजस्व सलोन, 15 जनवरी  को जिलाधिकारी तहसील लालगंज, एडीएम वित्त एवं राजस्व ऊंचाहार, पांच फरवरी को जिलाधिकारी तहसील ऊंचाहार, एडीएम वित्त एवं राजस्व तहसील सदर में, 19 फरवरी को जिलाधिकारी सलोन, एडीएम वित्त एवं राजस्व महराजगंज में, पांच मार्च को जिलाधिकारी  महाराजगंज, एडीएम वित्त एवं राजस्व डलमऊ, 19 मार्च को डीएम तहसील सदर, एडीएम वित्त एवं राजस्व  लालगंज, दो अप्रैल को डीएम डलमऊ, एडीएम वित्त एवं राजस्व सलोन, 16 अप्रैल को जिलाधिकारी तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी तहसील ऊंचाहार में, माह 07 मई को डीएम तहसील ऊंचाहार, एडीएम वित्त एवं राजस्व तहसील सदर, 21 मई को जिलाधिकारी सलोन, एडीएम वित्त एवं राजस्व महराजगंज में, चार जून को डीएम महाराजगंज, एडीएम वित्त एवं राजस्व डलमऊ में एवं 18 जून को डीएम सदर, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालगंज में निर्धारित है। व्यवस्था में माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो अगले कार्य दिवस में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी डीएम कार्यालय ने दी।

Previous articleडीएम ने समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि पर दिया जोर
Next articleखेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समापन