रायबरेली। शहर के मधुबन मार्केट में कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से व्यापारियों की आवश्यक सभा संपन्न हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (बी.ए.पी.) के ज़िला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने समस्त व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सम्पूर्ण विश्व कोराना त्रासदी से पीड़ित होने कि कगार पर है। उन्होंने आह्वान किया की 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का समर्थन करते हुए व्यापारी सहयोग करें और अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखें। नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें जिससे बाज़ार में अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने पाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी जितेन्द्र भारतीय और पी.बी. सिंह ने बताया कि जानकारी ही बचाव है। 22 मार्च को लोग अपने घरों पर ही रहें। वितरक संघ के अध्यक्ष हरीश अवस्थी ने सभी व्यापारियों से संकट की इस घड़ी में आपसी सामंजस्य बनाए रखने का निवेदन किया। इस मौके पर संरक्षक डॉ. एहसन मुमताज़, पेशूराम नंदवानी, चंद्रिका प्रसाद भुंदल, शिव सहाय गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, इमरान खान, वीरेन्द्र निगम, संदीप रस्तोगी, राजेन्द्र बाजपेई, विष्णू श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट