रायबरेली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह की थानेदारी काबिले तारीफ होती जा रही।जिस तरह से कोतवाली नगर पुलिस अपनी पूरी टीम को शशक्त बनाकर काम कर रहे है। उससे अपराधियों में पुलिस का खौफ बना हुआ है । इसी के चलते कोतवाली नगर की थानेदारी संभालते हुए ही दर्जनों छोटे बड़े खुलासे कर बड़ी उपलब्धि हासिल की ऐसा ही एक गुड़ वर्क कर सदर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर चौकी इंचार्ज व उप निरीक्षक ने 24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि मो वसीम निवासी छोटा घोसियाना कोतवाली नगर अपनी बाईक संख्या UP 33 N 2900 से थाना क्षेत्र के ही 8 मई को महबूब आलम मस्जिद में इबादत करने गए थे । इस समय मुक़्क़द्दस रमजान का माह चल रहा है जिसमे मो वसीम रोज की भांति मस्जिद के पास गाड़ी खड़ी कर तराबी व नमाज़ पढ़ने अंदर गए हुए थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे दिलावर पुत्र रईस निवासी इंद्रा नंगर ने मस्जिद के सामने खड़ी होन्डा साइन UP33 N 2900 पार कर दिया जब इबादत कर वसीम मस्जिद से बाहर आये तो देखा गाड़ी ही नहीं है काफी इधर उधर देखा पर कही नही दिखी गाड़ी मालिक ने थाने जाकर अपनी मोटरसाइकिल चोरी की लिखित तहरीर देकर मामले से पुलिस को अवगत करवाया पुलिस ने तहरीर लेकर खोजबीन शुरू कर दिया था आखिरकार तहरीर मिलते ही 24 घंटे के अंदर 9 मई को स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल चोर को दबोच लिया गया कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार अवस्थी, कांस्टेबल लष्मी शंकर, कॉन्स्टेबल राम सजीवन ने चोर को मैं मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया पुलिस का कहना है।की पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट