30वी फेडरेशन कप ओपन नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2019 हेतु उत्तर प्रदेश की पुरुष खो खो टीम घोषित

67

रायबरली। उत्तर प्रदेश खो-खो संघ के तत्वाधान में जिला खो-खो संघ रायबरेली द्वारा दिनांक 11 व 12 मई 2019 को राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली के मैदान में आयोजित सीनियर पुरुष खो खो पुरुष टीम का चयन ट्रायल संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों गाजियाबाद बहराइच देवरिया वाराणसी लखनऊ प्रयागराज भदोही और रायबरेली के चयनित खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य चयनकर्ता श्री राजेश कुमार वर्मा अंतर राष्ट्रीय निर्णायक विनोद कुमार पटेल व अनिरुद्ध सिंह राष्ट्रीय निर्णायक ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। चयनित खिलाड़ी क्रमशः वाराणसी से गोविंद अभिषेक सुजीत शमशेर सिंह पवन बहराइच से राकेश केशवेंद्र गाजियाबाद से रजत सौरभ सिंह जयंत भदोही से योगेश कुमार का चयन हुआ।यह टीम 31 मई से 2 जून 2019 को पुडुचेरी में होने वाली 30वी फेडरेशन ओपन नेशनल चैंपियनशिप 2019में प्रतिभाग करेगी । कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश बहादुर सिंह की ओर से चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई।चयनकर्ता और निर्णायकों को साल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश खो खो संघ उपाध्यक्ष एवं जिला खो खो संघ सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल द्वारा सभी प्रतिभागियों चयनकर्ताओ टीम कोच व जनपदीय निर्णययको के साथ ही पूर्व मा विद्यालय पूरे मौहारी के खो खो खिलाड़ियों को जिन्होंने मैदान बनाने व अन्य व्यवस्थाओ में सराहनीय योगदान दिया के प्रति आभार प्रदर्शित किया।इस अवसर पर जिला खो खो संघ के पदाधिकारी गण,ऋषिकांत मिश्र,रत्ना मिश्र,सत्य प्रकाश तिवारी,नवनीत वर्मा,नवीन वर्मा,रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, युवक गम्भीर रुप से घायल
Next article“मैं भी पत्रकार हूं” चला रहे दलाली की दुकान