36 घण्टे की बारिश ने कई लोगो के गिराए आशियाना,दर्जनों बिजली के खम्भे हुए धरासाई

45

अमावां(रायबरेली) बीते लगातार 36 घंटे से हो रही बरसात से समूचे क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया है । क्षेत्र के दर्जनों गांव में जलभराव की चपेट में आ गए हैं । वही कई गांव में घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है । बरसात के साथ रुक-रुक कर चल रहे तूफान से दर्जनों बिजली के खंभे धराशाई हो गए हैं जिसके चलते विद्युत लाइन तहस नहस हो गई है ।


बीते 36 घंटे पहले से हो रही बरसात ने समय के साथ साथ कहर बरपाना जारी रखा है । तेज तूफान के साथ लगातार चल रही बरसात से पावर ग्रिड अमावा मनचितपुर गांव में रोड पर दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए हैं । जिसके चलते आवागमन ठप हो गया । बरसात के कहर से क्षेत्र का सिधौना ,पासिन कोड़रा, कोड़रस बुजुर्ग ,चकदादर ,अमावा सहित अन्य कई गांव जलभराव की चपेट में आ गए । कहीं ग्रामीणों ने तो कहीं गांव के प्रधान ने जल निकासी की व्यवस्था करवाई । लगातार जारी बरसात से सिधौना गांव टापू बन गया । जानकारी पाकर गांव प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मतीन खान ने जेसीबी मंगवा कर पानी निकास की व्यवस्था करवाई ,तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । लगातार जारी बरसात के साथ तूफान से क्षेत्र में विद्युत लाइनें तहस-नहस हो गई । करीब दर्जन बिजली के खंभे धराशाई हो गए । जिसके चलते आपूर्ति ठप है । भारी बरसात से चकदादर गांव में रामकुमार यादव पुत्र राम आधार निवासी बीबीपुर तालुके हसना , राजकुमार व ठाकुरदीन पुत्रगण श्री राम निवासी पूरे बिंदा सिंह रसेहता तथा रमेश , छीटू श्यामलाल, गजोधर के मकान जमीदोज हो गए ।

गनीमत रही कि परिवार के लोगों ने गिरते घरों से निकलकर अपनी जान बचाई । बिजली कर्मचारी गया यादव ने बताया बिजली के तारों पर दर्जनों पेड़ों के धराशाई होने से विद्युत लाइनें तहस नहस हो गई हैं । अगर बरसात बंद हो जाए तो 2 दिन में लाइन सुचारू रूप से चलाई जा सकेगी । क्षेत्र के पूरे चौहान , महमूदपुर , समरहदा सहित अन्य कई गांव में बिजली के खंभे टूटने के कारण लाइन ठप है । लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से घरों में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं । जिसके कारण लोगों के फोन की बैटरी भी खत्म हो चुकी है । जे ई सम्भूनाथ ने बताया कि बारिश बंद होने पर लाइन सही हो पाएगी।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकिसान एवं युवा विरोधी तथा पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा : अजय प्रताप सिंह
Next articleसप्ताह में सिर्फ एक बार आती हैं दन्त चिकित्सक ,तनख्वाह लेती हर महीने की