निगोहा (लखनऊ)। निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगोहा पुलिस द्वारा लगातार कई गांवों में दबिश देकर व छापेमारी कर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों को बेनकाब करने का कार्य जोरों पर है और कई गांव ऐसे हैं जहां पर यह धंधा अभी भी खूब फल-फूल रहा है पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों के मुताबिक जनपद उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र के असरेंदा गांव में बड़ी ही दिलेरी के साथ कच्ची शराब बनाने का कारोबार चरम पर है शराब बनाकर बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। वहीं से चोरी छुपे हम कई सालों से लाकर अवैध शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में डिघारी मार्ग से दो अभियुक्त को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
निगोहा पुलिस के मुताबिक
ऐसी जगहों पर दबिश दी जा रही है जहां पर इस तरह के अवैध कार्य फल-फूल रहे हैं। उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र के अंतर्गत वह लोग कतई बख्शे नहीं जाएंगे जो इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त हैं।
थाना प्रभारी जगदीश पांडेय के मुताबिक गंगाराम शेखन खेड़ा व शेर बहादुर नारायण खेड़ा निवासी थाना निगोहा को शेखन खेड़ा के डिघारी खड़ंजा मार्ग जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट