रायबरेली। सदर सीट से कांग्रेस पार्टी की विधायक अदिति सिंह ने ऊँचाहार क्षेत्र के पचखरा, राम संडा, मियापुर, ब्राह्मणों का नंदौरा व राही ब्लॉक के भरतगंज, रुस्तमपुर और राही गाँवों का सघन जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सोनिया गाँधी को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए अथक मेहनत कर रही हैं।
पूरे जनपद में जनसम्पर्क के दौरान वह सदर विधानसभा व नगरपालिका परिषद् रायबरेली में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को जनता को अवगत कराते हुए रायबरेली के चंहुमुखी विकास को सुद्रढ़ बनाने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी के लिए अधिक से अधिक जनसमर्थन की अपील कर रही हैं।
अदिति सिंह इस समय पूरे जनपद में जनता के बीच पहुँचकर कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के लिये जनसमर्थन की अपील कर रही हैं। सुश्री अदिति सिंह विधानसभा चुनाव 2017 में 90 हजार से अधिक वोटों से विजयश्री प्राप्त की थी इस विजयश्री में महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा थी या यह कहना गलत नही होगा कि उनके मिलनसार स्वभाव, मृदुभाषी होने की वजह से उनकी पैठ महिला वोटरों के बीच बहुत अच्छी है। उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते विगत वर्ष नगर पालिका परिषद् रायबरेली के चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उनकी मेहनत से विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। क्योंकि रायबरेली वैसे भी कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है और अब अदिति सिंह की सक्रियता से भाजपा को इस किले को भेदना पाना अब मुश्किल ही नही नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है।
जनसंपर्क के दौरान लक्ष्मी गौतम ब्लॉक प्रमुख राही, रघुवेन्द्र तिवारी, तेज बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, उदयभान, मोहन पाठक, राईस अहमद, प्रमोद फौजी, राम नरेश यादव, गुरु प्रसाद प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम खेलावन, प्रधान ओमप्रकाश मौर्या, प्रधान राम बहादुर मौर्या, प्रधान राजेश मौर्या, प्रधान लक्ष्मी मौर्या, प्रधान संदीप यादव, प्रधान हंस चौरसिया, आलोक, प्रधान देशराज पासवान, प्रधान कन्हैया लाल, पूर्व प्रधान बाबूलाल यादव, प्रधान रामबहादुर, बाबा प्रधान, प्रधान दिलीप पाल, पूर्व प्रधान शहजादे, प्रधान कृष्ण कुमार यादव, श्यामलाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं प्रधान गण उपस्थित रहे, सभी ने बूथ स्तर तक मेहनत करने का संकल्प लिया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट