55 वाँ जलविहार समारोह एवं नागलीला ने मोहा लोगों का मन

137

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अनन्त चतुदर्शी के पावन पर्व पर 55 वाँ जलविहार समारोह एवं नागलीला बाबा बालेश्वर धाम मंदिर ऐहार मे श्रीमाली जलविहार कमेटी एवं समस्त भक्तगण द्वारा विशाल जवाबी कीर्तन व पुष्प श्रृंगार का कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेलकोच पहिया कारखाने के महाप्रबंधक संजय झा पट अनावरण किया और संध्या आरती में भाग लिया बाबा भोलेनाथ के दरबार में माथा टेका लीलाधारी भगवान कृष्ण की अद्भुत झाकियों से भक्त मगंमोह हो गए विगत वर्षों की भांति चलने वाले जलविहार आज भी बाबा के दरबार में क्षेत्र में अलग पहचान के साथ जलविहार मनाया जाता है लीला धारी भगवान कृष्ण को मंदिर परिसर में बने सगरा के बीच राधा कृष्ण नाव मे सवार हो कर अपनी बासुरी से नागनाथ करते हुए।आज भी लोक कलाकारों से जीवित है आल्हा गायन भक्तों के लिए आल्हा मण्डल भी लाया गया लोक कलाओं को आज भी कलाकारों ने जीवित रखा है आल्हा सावन भादों के महीनों में शान बने रहने वाले आल्हे का गायन आज के शोरगुल मे धीरे धीरे कम होता जा रहा फिर भी भोले भंडारी के दरबार में आज वीर रस का आल्हा गायन होता आज भी क्षेत्रीय लोग पंसद करते आल्हा गायक जयशंकर बाजपेयी व आल्हा गयाक नयन बाजपेई कृष्णलीला और माडो की लडाई के गायन सुना कर भक्तों मे समा बांध दिया माली परिवार द्वारा विशाल नागलीला सुंदर सुंदर झाकियां निकालीं पिंटू पंडा ने बताया इस बार भक्तों के लिए कीर्तन कलाकार बुलाएं गए विशाल जवाबी कीर्तन शशिराज कमल रायबरेली और पूनम आजाद उरई जालौन के बीच जवाबी कीर्तन गायन होगा इस मौके पर मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज संजीव तिवारी टेनी माली परिवार उमाशंकर धनीराम रामकिशोर सूरज कोठों पप्पू माली पिटू माली कमलू गौरीशंकर आशीष बबलू श्रवण कुमार सभी माली समाज व भक्त मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleराष्ट्रीय सचल सेवा वाहन से लोगो को मिल रही सुविधा
Next articleभाद्र पूर्णिमा स्नान को लेकर उपजिलाधिकारी डलमऊ ने घाटों का किया निरीक्षण