लालगंज (रायबरेली)। 66वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2018-19 का शुभारंभ आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के गोमती इंडोर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय रेल न केवल परिवहन के क्षेत्र में बल्कि देश में खेलकूद को प्रोत्साहन देने व अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का भी कार्य करती है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता व भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। रेल डिब्बा कारखाना खेल-कूद संघ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 25 जूलाई तक चलेगी, जिसमें भारतीय रेलवे के पूरे देश भर के 15 क्षेत्रीय रेलवे व उत्पादन इकाइयों से करीब 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें कई अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी शामिल है। इस प्रतियोगिता में एकल व टीम इवेंट का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुरूआती मैच एमसीएफ. एवं सीएलडब्ल्यू के बीच खेला गया जिसमें सीएलडब्ल्यू की टीम ने विजय प्राप्त की। इस अवसर पर दावा छेरिंग, अध्यक्ष आरेडिका खेलकूद संघ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे से आए हुए खिलाडिय़ों को हरसंभव खेल के अनुकूल वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अनूप कुमार, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, हर्ष कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, दीपांकर डे, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, एके पांडेय, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, आरपी शर्मा सचिव व महाप्रबंधक व महासचिव आरेडिका खेलकूद संघ व अन्य लोग मौजूद थे।