एमएलसी ने किया 28 लाख से बनने वाली गौशाला के लिए भूमि पूजन
बछरावां (रायबरेली)। भारतीय संस्कृति, वेद, पुराणों ने गाय को मां का दर्जा दिया और मां की सेवा करना ही हम सब का परम कर्तव्य है। आज बड़ी संख्या में गोवंश बेसहारा सडक़ों पर घूम रहे हैं। बेसहारा गोवंश के चलते किसानों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह गोवंश किसानों के खेतों को चर जाते हैं। किसानों की समस्याओं को दूर करने व बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उक्त उद्गार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां विकास खंड के अंतर्गत गजियापुर मजरे समोधा गांव में जिला पंचायत के द्वारा बनाए जा रहे गौशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। श्री सिंह ने क्षेत्रीय सांसद सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहाकि जनपद की समस्याओं की जिम्मेदारी सर्वाधिक रूप से जनपद की कांग्रेस सांसद व उनके नेताओं की है। देश की आजादी के बाद से अब तक 16 बार सांसदों का चुनाव किया गया और रायबरेली की जनता ने 13 बार कांग्रेस पार्टी के सांसद चुने परंतु आजादी के 70 साल बाद भी रायबरेली विकास की गति में पिछड़ा और उपेक्षित रहा। वर्तमान सांसद सोनिया गांधी व उनके पारिवारिक सदस्य क्षेत्र को पिकनिक स्पाट के रूप में प्रयोग करते हैं जनता के दुख-दर्द से दूर-दूर तक इनका नाता नहीं है। प्रदेश केंद्र की योगी और मोदी की सरकार बिना किसी भेदभाव के रायबरेली के विकास को तत्पर है। 28 लाख की लागत से गजियापुर गांव में ग्राम सभा की चारागाह के रूप में संरक्षित पांच बीघा जमीन पर गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इस तरीके की पूरे जनपद में 18 गौशालाओं का निर्माण होना है। प्रत्येक गौशाला में 400 से 500 गोवंशओं को रखने के लिए टीन शेड, इलेक्ट्रिक चारा मशीन व एक माह के चारा रखने का प्रबंध एवं समरसेबल पंप के द्वारा पानी पिलाने की व्यवस्था, चारा खिलाने के लिए चरही बनाई जाएगी एवं जानवरों की देखरेख के लिए दो व्यक्तियों को नियुक्ति भी दी जाएगी। इस दौरान करमगंज के रहने वाले मोहम्मद बकरीदी पुत्र हबीब अहमद ने थूलेंडी में तैनात सिपाही श्याम सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और शिकायत की। श्री सिंह ने कहा कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह राम जी, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, राकेश तिवारी, नरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक चौधरी, वीरेंद्र यादव, विनय वर्मा, शिवराज सिंह, शशिकांत मिश्रा, अरुण चौधरी, राम हेत, शिव शरण, संजय पांडेय, वीरू यादव, शीतला बख्श सिंह, शिवराज चौधरी उर्फ मनी, बबलू सिंह, संजय पांडे, मोनू सिंह, राम विलास, दीपक चौधरी, शिव प्रसाद द्विवेदी, आशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।