90 मावेशियों में से 36 भेजे गए गौशाला

57

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक तालाब में ग्रामीणों द्वारा कैद किए गए 90 मवेशियों में से 36 मावेशी क्षेत्र के एक गौशाला में डलमऊ प्रशासन द्वारा भेज दिए गए । बताते चलें कि शनिवार को दमोह क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में घूम रहे90 मावेशियों को गांव के ही एक तालाब में घेरकर कैद कर दिया था सूचना पाकर डलमऊ तहसीलदार प्रदीप त्रिपाठी ने मौके पर जाकर उक्त मावेशियों की देखरेख के लिए उनके चार्य आज की व्यवस्था ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को सौंप दिया था जिसमें रविवार को डलमऊ प्रशासन द्वारा 90 मावेशियों में से 36 मवेशियों को क्षेत्र के कठगर मेंरूई गौशाला में भेज दिया गया डलमऊ के पशु चिकित्सालय चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तीन मावेशी भाग गए शेष बचे 51 मावेशियों की टैगिंग अभी नहीं कराई गई आने वाले समय में शेष बचे मवेशियों को टाइपिंग करा कर क्षेत्र में बने गौशालाओं में भेज दिया जाएगा फिलहाल जब तक शेष बचे जिन मवेशियों को गौशालाओं में नहीं भेजा जा रहा है उन मावेशियों के चारे आदि की व्यवस्था डलमऊ प्रसासन द्वारा किया जा रहा है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस अधीक्षक की सक्रियता ने अराजकतत्वों के मंसूबों पर फेरा पानी
Next articleतेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हालत गंभीर