शिवगढ़ ड्रेन के पुल को तोड़ता हुआ नाले में पलटा मौरंग से लदा ट्रक

99

 शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के मजिगवां वाया हैदरगढ़- महराजगंज संपर्क मार्ग पर स्थित शिवगढ़ ड्रेन के जर्जर पुल से गुजरते वक्त मौरंग से लदा ट्रक पुल की एक साइड को तोड़ता हुआ नाले में पलट गया। जिसमें सवार चालक एवं कैलेंजर बाल-बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मजिगवां प्रधान सत्रोहन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में आई बाढ़ में पुल की एक दीवार सहित पुल का एक हिस्सा नीचे तक क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बावजूद राहगीर एवं स्कूली छात्र- छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से गुजरते थे। ग्राम प्रधान सत्रोहन सोनी ने बताया कि बाढ़ के समय मौके पर पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात कर पुल का निर्माण कराने का आश्वासन दिया भी दिया था। इतना ही नही शिवगढ़ क्षेत्र के जड़ावगंज में गौशाला का शिलान्यास करने आये एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को मजिगवां प्रधान सत्रोहन सोनी व रविराज सिंह ने अपने साथ ले जाकर उन्हें पुन: जर्जर पुल दिखाते नहुए पुल निर्माण के लिए मांग की थी। किंतु विडंबना है कि बरसात से लेकर अब तक सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी पुल को देखने तक नहीं आया। जिसको लेकर ग्रामीण अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बताते हैं कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से मजिगवां, जंगलिन, हलोर, हिंदूगंज कोडर सहित करीब दो दर्जन गांवों का किसी पुल से आवागमन है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से चार पहिया वाहनों का आवागमन बिल्कुल अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही बाईपास बनाकर पुल का आ रहा है निर्माण का किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Previous articleएसजेएस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Next articleसंसार में सबसे ऊंचा है गुरू का दर्जा : शास्त्री