इस बार कांग्रेस मुक्त होगी रायबरेली: दिनेश सिंह

70
Raebareli news : इस बार कांग्रेस मुक्त होगी रायबरेली: दिनेश सिंह

रायबरेली। मंगलवार को भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर विधाानसभा के जोहवाशर्की में बने गौशाला का एवं अजमतल्लागंज, कठवारा, जोहवाशर्की सहित पश्चिमगांव में जिला पंचायत एवं विधायक निधि द्वारा निर्माण कराए गए लगभग 50 सडकों का लोकार्पण कर कहा कि जिस प्रकार से हमने शासन के धन का उपयोग जनहित के विकास कार्यों में किया है उसी प्रकार से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। जिन गांवों में बिजली, सडक, पेयजल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था वहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज विकास की गंगा बह रही है।

एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि यूपी और केंद्र सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में इन्हीं विकास कार्यों के बूते नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे और यदि आप सबका स्नेह एवं आशीर्वाद बना रहा तो इस बार रायबरेली का भी कांग्रेस मुक्त होना तय है। उन्होंने कहा कि मैं रायबरेली की जनता के आदेशानुसार राजनीति करता हूं। मैं रायबरेली में जबाबदेही की राजनीति शुरू करना चाहता हूं, जहां नाम के बजाए काम की बात हो। उन्होंने कहा कि मैनें सेवा और सम्मान की राजनीति की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा देश के लिए सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मौके पर भारी जनसमूह मौजूद रहा।

Previous articleनकल पकडने वाले सचल दल पर ही पत्र लिखकर डीआईओएस ने उठाये सवाल
Next articleलोकसभा संचालन समिति की बैठक