सीएमएस एकादश को हराकर आईएमए सेमीफाइनल में

49

रायबरेली। डा. प्रसून के शानदार अर्धशतक की बदौलत आईएमए एकादश ने सीएमएस एकादश को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चैथी टीम बन गई। बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘एडवोकेट कप 2019’ के अन्तर्गत क्रिकेट लीग का अंतिम मैच आईएमए एकादश एवं सीएमएस एकादश के मध्य खेला गया।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईएमए को पहला झटका जोर का लगा। जब उनके सलामी बल्लेबाज डा. हरजीत सिंह मोंगा बिना खाता खोले आउट हो गये। इसके बाद टीम दबाव में आ गई। लेकिन दूसरे छोर से डा. प्रसून ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाये। आईएमए की ओर से शैलेन्द्र ने भी 21 रनों की पारी खेल टीम का सहयोग कियाय। निर्धारित 20 ओवरों मे आईएमए एकादश ने 7 विकेट के नुक्सान पर 135 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएमएस एकादश की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के दो विकेट 16 पर गिर गये, लेकिन मुकुल ने टीम को संभाला और शानदार 30 रनों का योगदान दिया। 20 ओवरों में सीएमएस मात्र 104 रन ही बना सकी। इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर टाॅस सम्पन्न कराया। आंखों देखा हाल रविन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मो. असद ने सुनाया। इस मौके पर रामबरन सिंह, शाहकार हैदर रिजवी, अकबर अली, डा. मनीष चैहार, हरिश्चन्द्र शर्मा आदि  उपस्थित रहे।

Previous articleपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Next articleशिवगढ़ में ट्रक से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत