…और जब “अपनों” से बिछड़ी महिला को मिल गया परिवार, भर आईं सबकी आंखें

182

रायबरेली। आखिरकार बिछड़ी माँ को उसके बेटा मिल ही गया। मामला रायबरेली जिले का है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध महिला भटकती हुए अपने घर से चली आई थी जो अपना नाम व पता नहीं बता पा रही थी। जिसके बाद महिला की सूचना पूर्व महिला थाना इन्चार्ज को हुई थी। जिसके बाद पूर्व महिला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुँचकर महिला को अपनी सुरक्षा में थाना ले आई थी जिसके बाद उसको दूसरे कपड़े व लगातार उन्हें भोजन व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही थी साथ ही महिला का नाम पता कि भी जानकारी समय समय पर पूछा जा रहा था वृद्ध महिला द्वारा बताए गए पते को जब पुलिस ने जानकारी करी तो पता व नाम सही पाया गया। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि वृद्ध महिला का नाम जरीना पत्नी यासीन निवासी किनोऊनी थाना शाहपुर जिला की निवासी हैं जिसके बाद पुलिस ने उसके बेटे से सम्पर्क किया तो पता चला कि उसकी मां को थोड़ा मानसिक दिक्कत है 27 दिन पहले घर से निकल कर अचानक गायब हो गई थी काफी खोजबीन करने पर भी उनका नही पता चल पाया था जब उसकी मां की सूचना मुझे प्राप्त की मेरी मां रायबरेली जिले के महिला थाना में सुरक्षित हैं तो मेरा ख़ुशी का ठिकाना नही रहा ,सूचना मिलते महिला का बेटा यामीन उसको लेने महिला थाना चला आया बेटे को देखकर महिला उसके गले से लगकर फफक के रो पडी इस दृश्य को जिसने भी देखा उनकी आंखें भर आईं जिसके बाद पुलिस ने कागज़ी कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने बेटे को उसकी माँ सुपर्द कर दिया वही महिला के पुत्र ने कंचन टुडे न्यूज नेटवर्क को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मेरी मां की खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया और मेरी माँ की खोजबीन में।मदद करी उसका मैं जिंदगी भर रेणी रहूंगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन
Next articleपुलिस परिक्षा में नाम न आने से 25 वर्षीय बीटीसी के छात्र ने लगाई फांसी