सलोन (रायबरेली)। जन सूचना अधिकार के अंतर्गत रिपोर्ट मांगने तथा वितीय अनियमित्ताओं की शिकायत करने पर ग्राम सभा सूंची के एक ग्रामीण ने बीडीओ समेत सात लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सूंची निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह ने जन सूचना के अधिकार के अंतर्गत एक अगस्त 2018 को ग्राम सभा मे कराये जा रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट मांगी थी।जिस पर विभाग ने रिपोर्ट न देने व ग्रामीण द्दारा समाधान दिवस में कई गयी शिकायतों को वापस लेने का दबाव बनाने लगे।जिसकी शिकायत ग्रामीण ने खण्ड विकास अधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से की।फिर भी नतीजा शून्य था।ग्रामीण ने खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारियों व प्रधान प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि विभाग के कर्मचारी समेत प्रधान प्रतिनिधि ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम प्रधान कृष्णा देवी, प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार, रोजगार सेवक राजमणि सिह, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील भास्कर, सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन सिह, खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह व कन्हैया लाल दुबे के विरुद्ध सलोन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट