ऊंचाहार (रायबरेली) । नगर होकर लखनऊ से प्रयागराज की ओर मंगलवार के दिन डिप्टी सीएम समेत तीन वीवीआईपी निकलने पर पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों में हड़कम्प व्याप्त था। जिनके निकलने पर सभी ने राहत की सांसे लिया।
मंगलवार के दिन दोपहर के बाद एकाएक लखनऊ कंट्रोल रूम से वायरलेस हुआ कि डिप्टी सीएम केषव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की ओर जाएंगे जिसको लेकर मार्ग पर पड़ने वाले पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद पुलिस के सारे अधिकारी व जवान फटाफट वर्दी पहनकर मार्ग के जाम हटाने में जुट गए। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री केषव प्रसाद मौर्य के काफिला आया और आगे की ओर वगैर रुके रवाना हो गया। तब जाकर सभी ने राहत की सांसे लिया। हालांकि उपमुख्यमंत्री निकलने से पहले पुलिस विभाग के एडीजी सुजीत पाण्डेय व लोकायुक्त को भी प्रयागराज की ओर रवाना किया था। जिसमें एसडीएम ने बताया कि नौकरी है निभाना पड़ेगा। हालांकि मार्ग से डिप्टी सीएम के जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं थी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट