महाशिवरात्रि पर रिमझिम बारिश के बीच बाल्हेश्वर मंदिर मे भक्तों का उमडा सैलाब

60

लालगंज (रायबरेली)। महाशिवरात्रि के दिन रिमझिम बारिश के बीच भक्तों का उमडा सैलाब महाशिवरात्रि सोमवार के शिवपूजा का अपना एक विशेष महत्व माना जाता है। लालगंज क्षेत्र ऐहार गांव स्थित बाल्हेश्वर मंदिर में आज शिवभक्तों का विशाल सैलाब उमडा। हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन पाने को बेताब दिखे,भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को भी तैनात कर रखा था। लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इसलिए मंदिर परिसर में बने सरोवर को बेरिकेडिंग कर रखा मंदिर सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल विनोद सिंह एसआई अजय यादव सिपाही कुवर सिंह व महिला सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। बाबा बाल्हेश्वर का मंदिर सालभर भक्तों से गुलजार रहता है।यहां प्रतिदिन मेले जैसा माहौल रहता है। सोमवार को भक्तों की संख्या विशाल रूप धारण कर लेती है। भगवान बाल्हेश्वर के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार रेलकोच फैक्ट्री के बगल में ही स्थित है। बाल्हेश्वर मंदिर में स्वयंभू से शिवलिंग की पूजा की जाती है। मंदिर परिसर में ही विशाल सरोवर है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज बताते हैं कि सरोवर की मछलियों को चुगाने से मन प्रफुल्लित होता है, गहराई अधिक होने के कारण सरोवर में स्नान की अनुमति नहीं दी जाती है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से प्रबंध किया जाता है।बाल्हेश्वर मंदिर में संध्या आरती का विशेष महत्व माना जाता हैl संध्या आरती मे मंदिर में भक्तों की अधिक भीड़ रही। बाबा के दर्शन पाने के लिए भक्तों ने बढचढकर हिस्सा लिया महराज जी ने बताया कि महाशिवरात्रि का दो दिन तक चलेगा मेला दूसरे दिन कानपुर के कलाकारों द्वारा सीतीस्वयंवरनाटक किया जायेगा भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजब दबंगो ने दुकानदार के ऊपर बोला धावा
Next articleशिवरात्रि में श्रद्धालुओं व भक्तों ने करी पूजा अर्चना