ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली के गांव रतापुर के निकट चलती टैक्टर मे लदे पैरा को ले जाते दौरान 11 हजार केवी विद्युत लाइन मे टैक्टर के बांस में करंट उतरने पर टै्रक्टर के चालक समेत तीन करंट के चपेट मे आने पर झुलस गए जिसमे चालक की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली के गांव रतापुर निवासी टैक्टरचालक राजबहादुर (40) पुत्र सुंखनंदन, रामलाल (35), राजकुमार (50) अपने गांव के निकट खेतों से पैरा को ट्ैक्टर के द्वारा घर ला रहे थे। तभी गांव के निकट निकले 11 हजार की विद्युत लाइन के तार मे टैक्टर के बांस में फंस गया। बांस गीला होने पर आग के लव निकलने लगे हालांकि टै्रक्टर को बंद करके तीनो लगे बांस को गिराने लगे। तभी तीनो करंट के चपेट मे आ गये हलाकि बांस टूट जाने पर आग लगने से टै्रक्टर को बचा लिया गया बल्कि तीनो करंट के चपेट में आ गये जिसमे राजबहादुर की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला रिफर कर दिया गया। बल्कि रामलाल व राजकुमार को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाया जा रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट