मौरंग-बालू के धंधे से आरटीओ व खनिज विभाग हो रहा मालामाल

262

ओवरलोड वाहनों के कारण आये दिन हो रही है दुर्घटनायें

लालगंज(रायबरेली)। उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर चाहे जितने निर्देष करें, लेकिन प्रदेस के हुक्मरान उनके आदेसों को दरकिनार कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुये है। सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर मालामाल हो रहे हैं। वहीं सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदेस का सबसे कमाऊ विभाग कहे जाने वाले आरटीओ व खनिज विभाग दोनों भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुये है। आरटीओ और खनिज विभाग की मिली भगत के चलते बालू और मौरंग के ओवरलोड ट्रक खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। 600 फुट की रायल्टी के कागजात लेकर 1200 फुट मौरंग व बालू लाकर खुलेआम बेंच रहे है, लेकिन यह भ्रष्टाचार आरटीओ और खनिज अधिकारियों को दिखायी नहीं पड़ रहा है। बांदा से चलकर कई सैकड़ा ट्रक रोजाना 12-14 सौ फुट मौरंग लादकर लालगंज की सड़कों से निकलते है। रात को कौन कहे दिन के उजाले में मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक खुलेआम भ्रष्टाचार करते हुये सड़क किनारे बिक्री के लिये खडे़ रहते है। लोगों की माने तो आरटीओ रायबरेली के यहां माहवारी एन्ट्री फीस प्रति वाहन बंधी हुई है। वहीं खनिज विभाग भी अवैध कमाई से माला माल हो रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण लालगंज क्षेत्र में जहां दुर्घटनायें बढ़ गयी है। वहीं सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाये जाने की मांग की है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअब तो आदत सी पड़ गई है एनटीपीसी को खतरों से खेलने की
Next articleजानलेवा हमले के आरोपियों को बचाने की जुगत में महराजगंज पुलिस हुई फेल